सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 1 अक्टूबर। न्याय एवं शांति के लिए पदयात्रा एकता परिषद जिला सरगुजा तहसील उदयपुर के ग्राम मुडग़ांव से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगी।
मुडग़ांव पड़ाव के कार्यक्रम में सरपंच अमृता सिंह , ललाती सरपंच आसाराम पैकरा एवं पंडो समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचरण पंडो ने न्याय शांति पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर कठमुडा के लिए रवाना किए। न्याय शांति पदयात्रा के प्रभारी रघुवीर दास क्षेत्रीय समन्वयक सरगुजा एवं जिला अध्यक्ष एकता परिषद जिला सरगुजा, शीतल बोध सिंह, अमरनाथ ब्लॉक प्रभारी प्रमिला केरकेट्टा, एवं फूलमति, मुखियागण मुलासो, लक्ष्मीनिया, रतियानों, गीता सिंह, नागेश्वरी, सहेली, मुलारो, कुमार साय, बिहानों आदि मुखियाओं ने न्याय शांति पदयात्रा में चल रहे हैं।
न्याय शांति पदयात्रा में सामूहिक भोजन, गांव की सुंदरता, शुद्ध जल पर चर्चा शिक्षा और खेल से युवाओं को अहिंसात्मक अर्थव्यवस्था से जोडऩा, सर्व धर्म प्रार्थना, वृक्षारोपण पर्यावरण के विषय में चर्चा की जाती है। यात्रा के दौरान स्वेच्छा से सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हो रहे हैं। रात्रि चर्चा के दौरान भी महिलाओं एवं युवाओं की अच्छी खासी उपस्थिति इस न्याय यात्रा में देखी जा रही है।


