सरगुजा

सडक़ के मध्य से अम्बेडकर चौक की मूर्ति को अन्यत्र स्थापित करने की मांग
01-Oct-2021 6:09 PM
सडक़ के मध्य से अम्बेडकर चौक की मूर्ति को अन्यत्र स्थापित करने की मांग

नेता प्रतिपक्ष ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 1 अक्टूबर।
सडक़ के मध्य से अंबेडकर चौक की मूर्ति को अनियंत्रित स्थापित करने की मांग को लेकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। 
ज्ञापन में कहा है कि अम्बिकापुर शहर का अम्बेडकर चौक जो कि अंबिकापुर रोड, बनारस रोड एवं मनेन्द्रगढ़ रोड़ का तिराहा है एवं शहर के व्यस्ततम मार्केट के बीच में है। दो राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण मनेन्द्रगढ़ एवं बनारस की ओर जाने वाले भारी वाहनो का तथा नगर के आने-जाने वाले छोटे चार चक्के वाले वाहनों एवं दुपहिया वाहनों का अत्यधिक आवागमन है।

उक्त तिराहा के बीच में पांच मीटर गोलाई का चौक निर्माण कर अम्बेडकर जी की मूर्ति स्थापित है। जिसके कारण भारी वाहनों का चौक में मुडऩे में अव्यवहारिक स्थिति बन जाती है एवं चौक में आस-पास की सडक़ लगातार टूटते रहती है एवं गड्ढे बन जाते हैं, एवं उक्त चौक पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है तथा कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गों के बीच चौक चौराहों एवं मूर्तियां रखने का प्रचलन भी न्यायालय के निर्देशानुसार समाप्त किया गया है एवं अम्बिकापुर नगर में पूर्व में भी मेरे महापौर कार्यकाल में इस तरह के गांधी चौक, बिलासपुर चौक, रामानुजगंज चौक इत्यादि से नगर निगम द्वारा चौक एवं मूर्तियों को किनारे स्थापित किया गया है। अम्बेडकर जी की मूर्ति को भी सडक़ के किनारे स्थापित किया जाना था, जिसके लिये सडक़ किनारे पैडस्टल (चबुतरा) का निर्माण भी कराया गया है। 
अत: लेख है कि लगातार हो रहे दुर्घटनाओं एवं सडकों की खराब हालात को देखते हुये उक्त चौक को सडक़ के बीच से तत्काल हटावे एवं अंबेडकर जी की मूर्ति को किनारे बने हुये चबुतरे में स्थापित करने का कष्ट करेंगे।
 


अन्य पोस्ट