सरगुजा

विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद, विजेता पुरस्कृत
30-Sep-2021 8:23 PM
विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 30 सितंबर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरगुजा के तत्वावधान में आयोजित विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूहपुटरा विद्यालय प्रांगण में किया गया। स्पर्धा में विकासखंड लखनपुर के दूरस्थ गांवों के बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

एथेलेटिक के अंतर्गत 100 किलोमीटर दौड़ में गायत्री हायर सेकेंडरी कुन्नी, 200 मीटर दौड़ में गायत्री प्रजापति ,400 मीटर दौड़ में कविता गोड़ हायर सेकेंडरी लेंगा,800 मीटर दौड़ में अंजली सिंह हायर सेकेंडरी लेंगा, लंबी कूद में रजिंता सिंह कस्तूरबा रजपुरी, ऊंची कूद में संध्या पैकरा हायर सेकेंडरी कुन्नी, गोला फेंक में गायत्री हायर सेकेंडरी कुन्नी, भाला फेंक में दीपमाला खेस हायर सेकेंडरी कुन्नी, फुटबॉल में विजेता हायर सेकेंडरी कुन्नी उपविजेता हायर सेकेंडरी जमदरा, कबड्डी में हायर सेकेंडरी कुन्नी उपविजेता हायर सेकेंडरी पूहपुटरा, कुश्ती प्रतियोगिता में अनुरंजना खलखो हायर सेकेंडरी जमदरा व रस्साकशी में विजेता हायर सेकेंडरी जमदरा व हायर सेकेंडरी कस्तूरबा उपविजेता रहे।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष और लखनपुर जनपद अध्यक्ष अमित सिंह देव मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरकोतन्गा ग्राम के उपसरपंच सत्येंद्र राय, लखनपुर पार्षद अशफाक खान, अजय राय, लखनपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन उपस्थित रहे।

जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा कि खेल मूल रूप से जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खेल और गतिविधियां सांसारिक जीवन के तनाव को दूर करने तथा सकारात्मक ऊर्जा पैदा करने में मदद करती है। यह दिमाग और शरीर को सक्रिय और बेहतर बनाए रखने में मदद करती है।

केवल इतना ही नहीं एक खिलाडिय़ों को निर्णय लेने के लिए बेहतर समझ तथा किसी भी प्रकार के डर और असफलता पर काबू पाने में मदद करती है।

इस दौरान वहां शिक्षा विभाग से उषाकिरण बाखला, अरविंद गुप्ता मंडल संयोजक, अमरेश सिन्हा, ओमप्रकाश चौबे, विवेक गुप्ता, ओमप्रकाश कुर्रे, दुष्यंत कश्यप, चंद्रप्रभा सिंह, सुनीता चौहान, मुकेश्वर साय पैकरा प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूहपुटरा और शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट