सरगुजा

अमृत मिशन महोत्सव कैंपेन को लेकर साफ-सफाई
29-Sep-2021 5:12 PM
अमृत मिशन महोत्सव कैंपेन को लेकर साफ-सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,29 सितंबर।
नगर पंचायत लखनपुर में शासन के द्वारा आजादी का अमृत मिशन महोत्सव कैंपेन 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रम के तहत कचरा अलग करो कार्यक्रम एवं शौचालयों की साफ-सफाई कराई जा रही है तथा आम जनता से शौचालयों के साफ सफाई के विषय में शासन द्वारा जारी किये गये ऐप्प के माध्यम से फीडबैक लिया जा रहा है। 

जनभागीदारी के तहत व्यक्तियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है । महिलाओं एवं आम जनता को कचरा अलग करो कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण एवं जागरूक किया गया तथा जन सामान्य से निवेदन किया गया कि वह महिलाओं को गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग अलग करके दें। जिससे महिलाएं सूखा कचरा पर खाकर बिक्री कर सकें एवं गिला कचरा से खाद बना सकें  एवं शौचालयों का साफ-सफाई कराया गया।

इस दौरान अध्यक्ष सावित्री साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला, उप अभियंता अशोक सिंह , पियाईयू आकाश आडिल , सफाई दरोगा चंद्रशेखर चौधरी, एवं सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह , निशांत लाल आदि लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट