सरगुजा

अमृत मिशन महोत्सव कैंपेन को लेकर साफ-सफाई
28-Sep-2021 8:39 PM
अमृत मिशन महोत्सव कैंपेन को लेकर साफ-सफाई

लखनपुर, 28 सितंबर। नगर पंचायत लखनपुर में शासन के द्वारा आजादी का अमृत मिशन महोत्सव कैंपेन 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रम के तहत कचरा अलग करो कार्यक्रम एवं शौचालयों की साफ-सफाई कराई जा रही है तथा आम जनता से शौचालयों के साफ सफाई के विषय में शासन द्वारा जारी किये गये । ऐप्प के माध्यम से फीडबैक लिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट