सरगुजा

भीख मांगने वाली अधेड़ महिला से रेप, गिरफ्तार
22-Sep-2021 12:04 AM
भीख मांगने वाली अधेड़ महिला से रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 21 सितंबर। राजपुर थाना क्षेत्र के कर्रा में एक भीख मांगने वाली अधेड़ महिला से गांव के ही एक युवक द्वारा रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को करीब तीन बजे दोपहर पीडि़ता भीख मांगने कर्रा गांव के तरफ गई थी, भीख मांगकर वापस जा रही थी कि रास्ते में उसकी चचेरी बहू मिली और दोनों साथ में शाम करीब 7 बजे घर आ रहे थे। वे हजारी बनिया के रहर खेत पास पहुंचे ही थे, तभी आरोपी मिला। रास्ता रोक कर जबरन उसके साथ रेप किया। जिसके बाद पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी। 

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के निर्देश पर राजपुर पुलिस कर्रा थाना राजपुर स्थाई निवासी भफौली (उरांव पारा) थाना धौरपुर जिला सरगुजा निवासी आरोपी कठलू उर्फ अजय कुजूर (26 वर्ष) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।


अन्य पोस्ट