सरगुजा

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण
18-Sep-2021 9:15 PM
 प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वास्थ्य  केंद्र में मरीजों  को फल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 18 सितंबर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा के नेताओं ने राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर जहाँ पूरे देश में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कई सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया, वहीं राजपुर के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया। जिसके बाद नगर के हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर संजय सिंह, प्रवीण अग्रवाल, अनिल तिवारी, सतीश सिंह, संतोष पांडेय, उदय यादव, विनय भगत, राजेश यादव, ओमप्रकाश रजक, रत्नांबर मिश्रा, ऋषभदेव आजाद तिवारी, राजेंद्र सिंह और रजत केशरी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट