सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 18 सितंबर। वन परिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णनगर के वार्ड क्रमांक 13 में वन विभाग के द्वारा नरवा विकास योजना अंतर्गत गिरवानी नाला में बना दो मिट्टी बांध वार्ड वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। बांध में पर्याप्त पानी रहने से ग्रामीण रबी खरीफ दोनों की फसल ले सकेंगे।बांध से करीब 15 से 20 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में वन विभाग के द्वारा विभिन्न वन परिक्षेत्र के अंतर्गत नरवा विकास योजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है वही रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम कृष्ण नगर में भी नरवा विकास योजना अंतर्गत बना बांध ग्राम वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। ग्रामीण राजकुमार आयाम,भैया राम मरकाम, राजेंद्र सरुता, राम भरत मरकाम राम प्रताप सिंह,शिवप्रताप सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अभी जब कुछ दिन पहले पानी के नहीं बरसने से हमारी फसलें मर रही थी इस दौरान बांध का पानी ही हम लोगों के लिए वरदान साबित हुआ ग्रामीणों ने कहा कि अब हम रबी एवं खरीफ दोनों फसलें ले सकेंगे। रेंजर संतोष पांडे ने बताया कि डीएफओ लक्ष्मण सिंह के दिशा निर्देश पर वन परिक्षेत्र में नरवा विकास योजना अंतर्गत कार्य किया गया।गिरवानी नाला में जहां 2 बांध का निर्माण हुआ वही दो जाली बांध 49 गली प्लग, 18 लूज बोल्डर चेक डेम का निर्माण किया गया है।
श्री पांडे ने बताया कि पुराने नाले को पुनर्जीवित किया जा सका है वही बांध में भी पर्याप्त मात्रा में पानी है जिसका किसान सिंचाई के लिए भरपूर उपयोग कर रहे हैं।
नाले को किया गया पुनर्जीवित बांध का भी हुआ निर्माण
वन विभाग के द्वारा गिरवानी नाला को जहां विभिन्न संरचना तैयार कर पुनर्जीवित करने का कार्य किया गया वहीं दो बांध बनाया गया जिसमें भरपूर मात्रा में पानी है जो ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है।


