सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 सितंबर। कैट सरगुजा एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव से मिलकर एक ज्ञापन पत्र दिया है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि सरगुजा संभाग में रात्रिकालीन पुलिस गस्त बढ़ाया जाए। आये दिन चोरी एवं मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है, पुलिस की निष्क्रियता से आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अम्बिकापुर में स्कूल रोड, कॉलेज ग्राउंड, कुंडला सिटी के पीछे, कलेक्टर ऑफिस के पास सत्तीपारा जैसे स्थानों में नशाखोरी हो रही है, जहां आपराधिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिसमें कार्रवाई करने की आवश्यकता है। शहर में आये दिन चोरी हो रही है तथा दुकानदारों के साथ मारपीट की घटना आम हो गया है, जिसके कारण व्यवसायीयों में भय का माहौल बना हुआ है।
पुलिस महानिरीक्षक को बताया गया है कि रात्रिकालीन में तैनात अधिकतर पुलिसकर्मी नशे की हालत में रहते हैं, जिसके कारण पुलिस के साथ भी मारपीट की घटना हो रही है। कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी लाइन में हैं, जबकि उन लोगों को थानों में तैनात किया जाना चाहिए, जिससे कि कानून व्यवस्था बनी रहे।
आईजी ने कहा है कि मैं कुछ अच्छा करने सरगुजा आया हूँ और सभी जनप्रतिनिधियों एवं अन्य संगठनों से चर्चा कर पुलिस प्रशासन को मजबूत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अब कोई आपराधिक घटना न घटे।
ज्ञापन पत्र देने वालों में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, कैट मंत्री सत्येंद्र सिंह,राजू छाबड़ा, छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, युवा चेंबर से अभिषेक सिंह, मंत्री गुलाब धनवानी शामिल रहे।


