सरगुजा

मां को नहीं पता बच्ची आ रही थी पीछे, नदी पार करते बही
09-Sep-2021 8:44 PM
मां को नहीं पता बच्ची आ रही थी पीछे, नदी पार करते बही

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 सितंबर। मैनपाट ग्राम पंचायत पैगा में एक मासूम बच्ची की नदी में बहने से मौत हो गई।

दरअसल पैगा निवासी फुल सुंदरी राशन लेने के लिए घर से निकली थी।राशन लेने के लिए उसे नदी के दूसरे छोर में जाना था।मां को जाते देख पीछे मासूम बच्ची निकल पड़ी। मां को भनक तक न लगी की बेटी पीछे आ रही है। बिना पीछे मुड़े वह नदी पार कर गई और मासूम बच्ची पीछे-पीछे आते हुए नदी में डूब बह गई। इसका पता तब लगा जब वह वापस घर आई। घर पहुंच कर वह बच्चे को ढूंढने लगी।

परिजन जब खोजने लगे और नदी की ओर शंका होने पर नदी में पहुंचते ही मासूम बच्ची का शव नदी में देख मां की चीख निकल पड़ी। मासूम बच्ची की मौत ने पूरे परिवार को गमजदा कर दिया।


अन्य पोस्ट