सरगुजा

जंगल में जुआ खेलते 6 पकड़ाए
09-Sep-2021 8:02 AM
 जंगल में जुआ खेलते 6 पकड़ाए

उदयपुर, 8 सितंबर। जंगल में बैठकर हार-जीत का दांव लगा रहे 6 लोगों को उदयपुर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने इस जुआ फड़ से 17,400 रुपये नगद, एक 52 पत्ती तास एवं एक प्लास्टिक तिरपाल एवं घटनास्थल से चार मोटर सायकल जब्त की है।

पुलिस ने पोतका के जंगल में छापा मार कर छ:  जुआरियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पकड़ाए जुआरियों में पूर्णचंद राजवाड़े जगरनाथपुर थाना रामानुजनगर, गणेश कुमार राजवाड़े सपकरा थाना सूरजपुर, राजेश कुमार कैलाशपुर थाना जयनगर, विजय सिंदे कुरवा थाना बिश्रामपुर, साधू राम हरीटिकरा थाना जयनगर, जितेन्द्र निवासी सकरा है। उक्त कार्रवाई में जुआरियों से 17400 रुपये नगद, एक 52 पत्ती तास एवं एक प्लास्टिक तिरपाल एवं घटना स्थल से चार नग मोटर सायकल जब्त की गई है।


अन्य पोस्ट