सरगुजा

भाजपा मंडल युवा मोर्चा ने चौपाल लगाकर 205 युवाओं का भरा बेरोजगार भत्ता फॉर्म
08-Sep-2021 5:58 PM
भाजपा मंडल युवा मोर्चा ने चौपाल लगाकर 205 युवाओं  का भरा बेरोजगार भत्ता फॉर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 8 सितंबर।
मैं हूं बेरोजगार रोजगार दो छत्तीसगढ़ सरकार के स्लोगन के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के आह्वान पर लखनपुर भाजपा मंडल युवा मोर्चा के द्वारा 6 सितंबर को लखनपुर गुदरी चौक हनुमान मंदिर के समीप चौपाल लगाकर लखनपुर क्षेत्र के 205 युवाओं का बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरा गया। साथ ही भरे गए फॉर्म को जिला भाजपा पार्टी कार्यालय भेजा गया है।

इस दौरान भाजपा मंडल युवा मोर्चा महेश्वर राजवाड़े , हर्षवर्धन पांडे, अवधेश यादव, अभिषेक साहू, अभिमन्यु सिंह, इंदरजीत राजवाड़े, योगेश साहू , दिव्यांश गुप्ता, राममूर्ति दास रितेश विश्वकर्मा, आदित्य रजवाड़े, जीत नारायण राजवाड़े, कृष्णा राजवाड़े , अनीता राजवाड़े फुलेश्वरी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट