सरगुजा
मधुमक्खियों के हमले से मासूम सहित 5 घायल
07-Sep-2021 8:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 7 सितंबर। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमगरा कला के मोहनपुर टोला में मवेशी चरा रहे तथा खेत में काम कर रहे 3 वर्ष के बच्चे सहित 5 लोग मधुमक्खियों के काटने से घायल हो गए।
हीरादास (61 वर्ष), नेहा दास (14 वर्ष), कनकलता (12 वर्ष), वर्षा दास (28 वर्ष) शिवम दास (3) डोंगराकला मोहनपुर टोला निवासी सोमवार की शाम 4 बजे मवेशी चराने तथा खेत में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया जिसमें सभी घायल हो गए।
परिवार जनों के द्वारा कनक लता, नेहा दास, हीरादास को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है तो वहीं वर्षा दास एवं शिवम दास उपचार के बाद घर लौटे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


