सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 7 सितंबर। बीआरसी कार्यालय के सभाकक्ष में 7 सितंबर को विकासखंड के संकुल समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह ने संकुल समन्वयक से चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, टीचिंग नान टीचिंग स्टाफ, सत प्रतिशत वैक्सीनेशन, छात्रवृत्ति, जाति निवास छात्र वार सूची विकास खंड शिक्षा कार्यालय में जमा करना, आठवीं से बारहवीं तक साला स्तरीय खेल प्रतियोगिता, संकुल स्तर पर कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन, गड़बो नवा भविष्य में प्राथमिक शाला के शिक्षकों को जोडऩा, सौ दिन सौ कहानियों में माध्यमिक शाला के शिक्षकों को जोडऩा, सफलता के कौशल पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चिन्हांकन करना, साला संचालन के दौरान कोविड-गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करना मासिक शैक्षणिक कैलेंडर के आधार पर शाला संचालन सुनिश्चित करना चर्चा पत्र को डाउनलोड करने निर्देशित किया गया है।
इस दौरान सहायक खंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव, बीआरसी उषाकिरण बाखला, संकुल समन्वयक ओमप्रकाश चौबे, अमरेश डनसेना, प्रमोद कुमार सिंह, शिवब्रत पावले, गुप्त प्रसाद गुप्ता, विशंभर सिंह, अजय राय, राम ललन साहू सहित अन्य संकुल समन्वयक मौजूद रहे।


