सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 6 सितंबर। एनएसयूआई ने जेईई मेन्स परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षा में घोटाले के विरोध में प्रदर्शन कर नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।
एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर एनएसयुआई राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह के नेतृत्व में एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने जेईई मेन्स परीक्षा के पेपर लीक और अन्य प्रतियोगी परीक्षा में घोटाले के विरोध में रामानुजगंज के लरंगसाय चौक से भारत माता चौक तक प्रदर्शन करते हुए भारत माता चौक पर नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
प्रतीक सिंह ने कहा कि मोदी सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। लगातार छात्रों से प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं, न तो परीक्षा कराया जा रहा है और न कोई रोजगार दी जा रही है। ये मोदी सरकार का बहुत बड़ा घोटाला है, परीक्षा से पहले पैसे लेकर पेपर लीक कर दिया जाता है, जो छात्र विरोधी सरकार का चेहरा उजागर करता है ।
इस दौरान जिला संयोजक कृतिव्रत मंडल, तौकीर रजा, सत्यजीत सिंह , जावेद अख्तर, प्रवीण सिंह अरशद खान, अंकित गुप्ता, रिजवान, अबरार, गौतम गुप्ता, फिरदौस, जौंटी सहित एनएसयुआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


