सरगुजा

ग्रामीण के घर से शराब बरामद, बंदी
06-Sep-2021 8:10 PM
 ग्रामीण के घर से शराब बरामद, बंदी

अम्बिकापुर, 6 सितंबर। पुलिस ने सुखरी में एक युवक के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। अंग्रेजी शराब की कीमत 10 हजार रुपए बताई जा रही है।

गांधीनगर पुलिस को 5 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि सुखरी का राजू दास अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु अपने घर में रखा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गांधीनगर अलरिक लकड़ा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये तत्काल टीम बनाकर ग्राम सुखरी रवाना होकर आरोपी राजू दास उम्र 29 वर्ष को पकड़ा और पूछताछ किया गया तो घर से निकालकर एक प्लास्टिक बोरी में अंग्रेजी शराब पेश किया। जिसे खोलने पर अंग्रेजी शराब गोवा मिला जो 80 पाव अंग्रेजी शराब प्रत्येक शीशी में 180 एमएल भरा हुआ कुल 14.400 लीटर अंग्रेजी गोवा शराब मिला।

आरोपी राजू दास के पास से बरामद गोवा शराब कुल 80 पाव किमती करीब 10 हजार रुपये जप्त कर कब्जा लिया गया। पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजिबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया गया।


अन्य पोस्ट