सरगुजा

चिरान सहित बोलेरो जब्त, एक गिरफ्तार
05-Sep-2021 9:12 PM
 चिरान सहित बोलेरो जब्त, एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 सितंबर। रविवार तडक़े पुलिस ने इमारती लकड़ी की तस्करी कर रहे बोलेरो वाहन सहित चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद बोलेरो वाहन में उदयपुर क्षेत्र के ग्राम शानिबर्रा जंगल से अंबिकापुर इमारती लकड़ी की तस्करी की जा रही है। सूचना पर लखनपुर थाना प्रभारी संदीप कौशिक द्वारा पुलिस टीम गठित कर ग्राम जुनाडीह के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान उदयपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहे सफेद रंग की बोलेरो वाहन को रुकवाया गया तथा चालक से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम बुधराम उर्फ नईहर दास ग्राम मोहनपुर निवासी बताया।

उक्त वाहन में 12 सराई चिरान इमारती लकड़ी के संबंध में चालक से पूछताछ करते हुए दस्तावेज मांगे गए, परंतु चालक के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद लखनपुर पुलिस ने 12 चिरान सहित बोलेरो वाहन को जब्त किया गया। उक्त लकड़ी की कीमत लगभग 24 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने चालक बुधराम उर्फ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संदीप कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता, रामचंद्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षक दिल बोधन सिंह पोर्ते, मुक्ति लाल तिर्की, आरक्षक अजय शर्मा ,रविंद्र साहू आदि सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट