सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 4 सितंबर। झारखंड के ग्राम रमकंडा का युवक जो हैदराबाद में कमा कर वापस रामानुजगंज होकर गांव जा रहा था। बीती रात रामानुजगंज बस स्टैंड में रुकने के दौरान झपकी लगने के बाद बैग में रखे 50 हजार व मोबाइल चोरी हो गई,जिसके बाद युवक ने थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के ग्राम रमकंडा का सोनू कुमार पिता जगदीश राम (20) जो हैदराबाद में 6 माह से राजमिस्त्री के हेल्पर के रूप में काम कर रहा था। वह वहां से 25 हजार कमाकर वापस अपने गांव जा रहा था, वहीं वह अपने साथ 25 हजार और अपने साथ में काम कर रहे रिश्तेदार का भी रखा था, जो उसे गांव में देना था। इस प्रकार उसके पास 50 हजार थे। वह रामानुजगंज में बीती रात 1 बजे के करीब आया, दो-तीन दिनों से सो नहीं पाया था, जिस कारण यहां बस स्टैंड में उसे नींद आ गया। सुबह जब उठा तो 50 हजार एवं मोबाइल गायब था, जिसके बाद वह परेशान होकर थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत की है।
नशेडिय़ों द्वारा आए दिन मुसाफिरों के साथ की जाती है उठाईगिरी
बस स्टैंड के आसपास प्रतिदिन नशेड़ी देखे जा सकते हैं, जिनके द्वारा आए दिन मुसाफिरों के साथ उठाईगिरी की घटना की जाती है,परंतु शायद ही कोई मामला थाने तक पहुंच पाता है। सभी जाने के जल्दी में थाने तक नहीं जाते, वहीं बीती रात युवक के साथ हुई घटना नशेडिय़ों के भी हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।


