सरगुजा
शिविर में मरीजों की स्वास्थ्य जांचकर दवा वितरण
04-Sep-2021 8:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 सितंबर। ब्लॉक मुख्यालय के सुदूर वनांचल ग्राम डाडकेसरा में बीते दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी टीम द्वारा शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों के छोटी-मोटी सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया, टाईफाइड, डायरिया जैसे अन्य मौसमी बिमारियों का इलाज कर दवा वितरण किया गया।
आयोजित शिविर में स्वास्थ अमला के द्वारा 21 शिशु टीकाकरण, 10 गर्भवती पंजीयन, 63 सामान्य मरीजों की त्वरित इलाज की गई, वहीं 10 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। साथ ही लोगों को कोरोना टीका लगवाने, हाथ धोने , फेसमास्क लगाने समझाईश दी गई। इसके अलावा जलजनित बिमारियों से बचने सुझाव दिया गया।
शिविर में ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ. अरूण टोप्पो, स्वा. कार्यकर्ता टुरेन्द, हिलारिउस, आलोक, एएनएम ललीत, सोसन, एंबुलेंस ड्राईवर मनोज तथा ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


