सरगुजा
अंबिकापुर, 4 सितंबर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ सरगुजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने तथा कोविड से प्रभावित अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
आज भाजपा जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धर्मेंद्र नाथ दुबे व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर सरगुजा से भेंट कर अपनी मांगें रखी।
इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धर्मेंद्र नाथ दुबे ने ज्ञापन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में चुनाव पूर्व ये वादा था कि सरकार बनने पर अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कानून लाया जाएगा, जिसमें प्रदेश के अधिवक्ताओं को अपराधी व असामाजिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान की जाएगी तथा उनके मान सम्मान की रक्षा की जाएगी, परंतु सरकार बने ढाई वर्ष से उपर हो गया है और अब तक अधिवक्ता सुरक्षा कानून का कोई अता पता नहीं है, जिससे प्रदेश के अधिवक्तागणों में रोष व्याप्त है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत शंकर त्रिपाठी ने बताया कि ज्ञापन में कोविड महामारी के दौरान प्रभावित हुए अधिवक्ताओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिलने तथा मृत्यु को प्राप्त हुए अधिवक्ता परिवार को दस लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता दीए जाने की मांग भी विधि प्रकोष्ठ ने रखी है।
इस अवसर पर अधिवक्ता विनोद दुबे, विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक श्याम लाल गुप्ता, उदय प्रकाश सिन्हा, धनीराम यादव, सतीष मिश्रा, विधा सागर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, कुमारी रश्मि गुप्ता, कन्हैया साहू, विवेक पांडेय, तथा प्रकाशमणी त्रिपाठी सहित अन्य विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता उपस्थित थे।


