सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 सितंबर। नगर के वार्ड क्रमांक 9 महामाया मंदिर के समीप गायत्री यज्ञ शाला परिसर में बजरंग दल के जिला संयोजक सारांश केसरी के नेतृत्व में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन युवक कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोनु ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें बिश्रामनगर की टीम विजेता रही, जिन्हें 10 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। बिश्रामनगर की टीम के द्वारा 35 फीट ऊंचाई पर बांधी गई मटकी को कई बार के मशक्कत के बाद फोड़ा गया।
बजरंग दल के द्वारा आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता को लेकर नगरवासियों का उत्साह चरम पर रहा। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नगरवासियों के बीच मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन जय श्री राम एवं जय श्री कृष्ण, हर-हर महादेव के नारे के बीच संपन्न होता रहा। ऊंचाई पहले 45 फीट के करीब थी, जिसके लिए कई बार पानी की बौछारो के बीच टीमों के द्वारा मटकी फोडऩे का प्रयास किया गया, परंतु जब सफल नहीं हुए तो ऊंचाई करीब 35 फीट कर दी गई। जिसके बाद बिश्रामनगर की टीम के द्वारा मटकी फोड़ा गया।
इस अवसर पर सारांश केसरी ने कहा कि बजरंग दल के द्वारा पहली बार मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। जिस प्रकार से लोगों का उत्साह देखा गया, आने वाले समय में इसे और भव्य स्वरूप से कराया जाएगा।
इस दौरान नयन गुप्ता,दादू चौबे, सुशील मेहरा, निखिल गुप्ता, आकाश ठाकुर, सूरज पासवान,आनंद कुशवाहा,अंशुल केसरी, रवी शंकर कुशवाहा काकू गुप्ता सचिन पासवान प्रिंस गुप्ता संतोष, कुशवाहा, बंटी पासवान, नेहाल कश्यप, सूरज कश्यप विशाल पासवान आकाश तिवारी सहित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर सक्रिय रहे।


