सरगुजा

जन सुनवाई: हितग्राहियों की समस्याओं का किया निराकरण
01-Sep-2021 8:40 PM
जन सुनवाई: हितग्राहियों की समस्याओं का किया निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 1 सितंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की समस्याओं को जन सुनवाई के दौरान निराकरण किया गया।

नगर पंचायत लखनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत परियोजना के सामाजिक अंकेक्षण हेतु सुडा द्वारा चयनित संस्था नव आस्था जन विकास सेवा समिति सदस्यों द्वारा प्रथम पाली में स्थल निरीक्षण कर हितग्राहियों के आवासो का अवलोकन तथा हितग्राहियों से वाद संवाद कर योजना के क्रियान्वयन से संबंधित प्रासंगिक जानकारी, गुणवत्ता,योजना के प्रचार-प्रसार से संबंधित जानकारी हितग्राहियों से चेकलिस्ट के अनुसार एकत्रित कर दूसरी पाली में जन सुनवाई हेतु सामाजिक लेखा टीम के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में उत्पन्न हितग्राहियों की समस्या को जन सुनवाई के दौरान निराकरण किया गया तथा भ्रमण के दौरान एकत्रित प्रपत्र पर सभी सदस्यों द्वारा विचार विमर्श कर सभी के अनुभव ली गई तथा समाजिक अंकेक्षण के महत्व को सभी जनप्रतिनिधियों के मध्य साझा किया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू ने कहा कि हमारा लक्ष्य की लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सभी का पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने जिन किसी का आवेदन नहीं कर हो पाया तो आज भी आवेदन कर सकते हैं और प्रधानमंत्री आवास का लाभ उठा सकते हैं। सबका साथ सबका प्रधानमंत्री आवास कार्यक्रम के तहत अभी तक 11 करोड़ 30 लाख प्रधानमंत्री आवास में राशि का भुगतान किया जा चुका है, वहीं पूरे नगर पंचायत में 2 हजार आवास निर्माण करने का लक्ष्य नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा लिया गया को सफल बनाने मे सांसद प्रतिनिधि दिनेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे,नगर पंचायत अधिकारी प्रभाकर शुक्ला,पार्षद गण के साथ राजेश सिंह,जगदंबा त्रिवेदी अम्बिकापुर, सीएलटीसी लखनपुर सत्यम सोनी, सर्वेयर एवं नगर पंचायत लखनपुर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट