सरगुजा

59 बेसहारा बच्चे महतारी दुलार योजना से लाभान्वित
31-Aug-2021 9:55 PM
59 बेसहारा बच्चे महतारी दुलार योजना से लाभान्वित

अम्बिकापुर, 31 अगस्त। कोरोना से अपने माता या पिता खोने वाले जिले के 59 बेसहारा बच्चों को छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना से लाभान्वित किया गया है। योजना के तहत इन बच्चों को शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही प्रतिमाह 500 से 1000 रूपये छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा पहली से पांचवी तक शासकीय शालाओं में 6 तथा अशासकीय शालाओं में 9 विद्यार्थी, कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक शासकीय शालाओं में 7 तथा अशासकीय शालाओं में 10, कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक शासकीय शालाओं में 12 तथा अशासकीय शालाओं में 15 विद्यार्थी अध्ययनरत् है।


अन्य पोस्ट