सरगुजा

हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
30-Aug-2021 1:23 PM
हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,29 अगस्त।
थाना क्षेत्र के ग्राम कवलगिरी में दिनांक 24 जुलाई 2021 को रात्रि करीब 8 बजे सडक़ निर्माण कंपनी डी व्ही प्रोजेक्ट लिमिटेड कैंप में सुरक्षा गार्ड अविनाश राजवाड़े,राकेश महेंद्र प्रताप अपने साथियों के साथ आए । उसी समय कैंप इंचार्ज गौरव राघव उनसे पूछा कि कैंप में बाहरी लोग क्यों घूम रहे हैं तुम लोग ढंग से काम क्यों नहीं करते हो इसी बात को लेकर नाराज एवं गुस्सा होकर सभी ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने के उद्देश्य हाथ मुक्का व लोहे की रॉड से गौरव राघव को मारपीट किए और अविनाश राजवाड़े अपने पिता को फोन कर बुलाया तब बिफल राजवाड़े भी आकर मारपीट करने लगा ।

पुलिस ने उक्त मामले में हत्या के प्रयास का अपराध कायम कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।बिफल राम जो घटना दिनांक से फरार था उसे ग्राम उमरौली से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया,शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे,सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह,प्रधान आरक्षक संतोष गुप्ता,आरक्षक सिकंदर आलम,सतीश कुमार,विमल सिंह सक्रिय रहे।
 


अन्य पोस्ट