सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,29 अगस्त। मेडिकल कालेज अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक द्वारा सर्पदंश से किशोर की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रदान करने के बदले मृतक की रिश्तेदार से 50 हजार रूपये मांगने व 12 हजार रूपये ले लेने के मामले में पुलिस ने अंतत: घटना के दो माह बाद शिकायत पर आरोपी चिकित्सक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
विदित हो कि ग्राम महेशपुर निवासी सोनारी राजवाड़े के भतीजे योगेन्द्र को 27 मई को सांप ने डस लिया था। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सोनारी का आरोप था कि मेडिकल कालेज अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ शिवनारायण गोले द्वारा उसके मृतक भतीजे का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका पीएम रिपोर्ट देने के बदले उससे 50 हजार रूपये की मांग की जा रही है।
महिला द्वारा किसी प्रकार से 12 हजार रूपये एकत्र कर उक्त पैसे को आरोपी चिकित्सक के सहयोगी अस्पताल कर्मी के माध्यम से दिया गया था, परन्तु इसके बाद भी महिला को पीएम रिपोर्ट नहीं दी जा रही थी। मामला प्रकाश में आने के बाद कई संगठनों ने आरोपी चिकित्सक पर कार्यवाही की मांग की थी और अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन तक हुए थे। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई थी और अब घटना के तीन माह बाद अंतत: इस मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी चिकित्सक डॉ शिवनारायण गोले के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


