सरगुजा

सलक़ा उपकेन्द्र क्रियाशील, दूरस्थ आदिवासी अंचल के 135 गांवों को होगी बिजली की आपूर्ति
28-Aug-2021 9:27 PM
सलक़ा उपकेन्द्र क्रियाशील, दूरस्थ आदिवासी अंचल के 135 गांवों को होगी बिजली की आपूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 अगस्त। राज्य शासन की मंशानुरूप सुदूर आदिवासी अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा पारेषण प्रणाली का सुदृढ़ीकरण युद्धस्तर पर जारी है। इसी कड़ी में उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम सलक़ा में 22 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से 132/ 33 केवी का उपकेंद्र पूर्ण कर क्रियाशील किया गया है। कोरोना काल के विषम परिस्थितियों के बीच बिजली कर्मियों के कर्तव्यनिष्ठा से पूर्ण हुए इस विशाल उपकेंद्र का लाभ दूरस्थ आदिवासी अंचल के करीब 135 गॉवों को गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। अति उच्चदाब सलक़ा उपकेंद्र में 40 एमवी क्षमता का ट्रांसफार्मर उर्जिकृत किया गया है।

अधीक्षण अभियंता एस के खरे ने बताया कि इस उपकेंद्र की मांग लंबे समय से ग्राम सलक़ा, उदयपुर, खम्हरिया, परसा, डांडग़ांव, मोहनपुर, हनुमानगढ़, कदमा, खुमदेवा, गुमगा, लटोरी, कुन्नी, केटी, एवं सायर के ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। इस उपकेंद्र के क्रियाशील हो जाने से इन क्षेत्रों में किसी प्रकार की विद्युत अवरोध होने पर सुधार कार्य में अब कम समय लगेगा। साथ ही 135 गॉवों में कृषि एवं उद्योग जगत का विकास होगा। इस उपकेंद्र का सबसे बड़ा फायदा यह भी होगा कि अब परसा कोल माईंस के रेल्वे टेक्शन को न्यूनतम दूरी की विद्युत लाईन से बिजली आपूर्ति हो सकेगी। इस रेलवे ट्रेक्शन को पूर्व में विद्युत की आपूर्ती 220 के वी विश्रामपुर उपकेंद्र से निकली 60 किलोमीटर लंबी लाईंन से की जाती थी। अब इस उपकेंद्र के बनने से उक्त ट्रेक्शन को केवल 21 किलोमीटर की लंबी ईएचटी लाईंन से विद्युत की आपूर्ति होगी जिससे लाईंन लॉस में कमी आएगी।

 गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।


अन्य पोस्ट