सरगुजा

डॉ. नारायण सुब्बाराव को कांग्रेस सेवादल ने दी श्रद्धांजलि
26-Aug-2021 8:35 PM
डॉ. नारायण सुब्बाराव को कांग्रेस सेवादल ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 अगस्त। नवनिर्मित राजीव भवन अंबिकापुर में जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा के द्वारा कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की पुण्यतिथि 26 अगस्त पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर सूत माला से माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात वंदे मातरम गीत का समवेत स्वर से गायन किया गया।

डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बसंत पांडे ने डॉ. सुब्बाराव हार्डिकर को युगपुरुष निरूपित किया। अरुण मिश्रा ने कांग्रेस सेवा दल के संविधान पर प्रकाश डाला। त्रिभुवन सिंह ने कांग्रेस सेवा दल के नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया।

रणविजय सिंह तोमर ने कांग्रेस सेवादल के मजबूती पर ज़ोर दिया। प्रवीण गुप्ता अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सरगुजा ने डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के आदर्श नीतियों पर चलने का आह्वान किया।

जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल,डॉक्टर लालचंद यादव सचिव जिला कांग्रेस कमेटी,लक्ष्मी गुप्ता जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस,सुरेश अग्रवाल,वरिष्ठ कांग्रेसी इरफान सिद्दीकी,दीपक मिश्रा प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस, गोविंद गुप्ता कोषा अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवा दल ने अपने विचार रखे।

जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरी ने डॉ नारायण सुब्बाराव हार्डिकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की सादगी सरल जिंदगी उच्च चिंतन आदर्शनीय और अनुकरणीय था। पंडित जवाहरलाल नेहरु ने डॉ नारायण सुब्बाराव हार्डिकर जी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि सेवादल भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस के रक्षा कवच के रूप में कार्य किया है। यह सारा श्रेय जनप्रिय डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर को प्राप्त है,हमें डॉक्टर के आदर्श कार्यक्रमों का प्रदर्शन बड़े पैमाने पर करना चाहिए, यह डॉ. हार्डिकर के महान आत्मा को समर्पित करने वाली सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

26 अगस्त 1975 को इस युग पुरुष और महान समाज सेवक का निधन हो गया।

 पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल स्वयंसेवकों में अनित पूरी,आरिफ खान,रेहान रजा,परवेज आलम,पंडित बाबूलाल दुबे,राजेश पांडे,संदीप जायसवाल,रमाशंकर सोनवानी,नचिकेता जायसवाल,संदीप कुमार चौहान, अमन सिंह,मोनू सिंह ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं स्वतंत्रता संग्राम में डॉ. हार्डिकर के योगदान को स्मरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरी ने किया।


अन्य पोस्ट