सरगुजा

राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी को मिलाकर राजपुर को जिला बनाने की मांग, आज सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
26-Aug-2021 8:34 PM
 राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी को मिलाकर राजपुर को जिला बनाने की मांग, आज सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 26 अगस्त। सर्वदलीय जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी को मिलाकर राजपुर को जिला बनाने की माँग को लेकर अभियान तेज हो गई है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने की तैयारी की गईं हैं।

सर्वदलीय जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक अशोक अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से रैली के रूप में मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम दोपहर दो बजे एसडीएम राजपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के आमजन से अपील भी किया है कि ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो ताकि शासन प्रशासन तक हमारी आवाज पहुँच सके।


अन्य पोस्ट