सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 अगस्त। राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डिगनगर में पैसे के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जानकारी लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार ग्राम डिगनगर निवासी 33 वर्षीय परदेसी कोरवा अपने गाँव के ही 45 वर्षीय मनराज से 200 रुपये उधार लिया था। बीती रात मनराज कोरवा अपने पैसा मांगने के लिए परदेसी के घर पहुंचा, परंतु परदेसी के पास पैसा नहीं होने की वजह से उसने अगले दिन पैसा देने की बात कही, लेकिन आरोपी मनराज नहीं माना एवं पैसे के लिए जिद करने लगा। पैसा नहीं मिलने पर मनराज परदेसी की पुत्री के साथ खींचतान करने लगा, जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी परदेसी ने मनराज के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में मनराज की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना पश्चात गांव वालों ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी। जानकारी लगते ही राजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई एवं आरोपी को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी परदेसी कोरवा एवं उसकी पत्नी मीना कोरवा के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह उपनिरीक्षक अब्दुल मुनाफ प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत शशि शेखर तिवारी आरक्षक बाबूलाल भगत पंकज पोर्ते प्रमोद यादव सुनील तिर्की एवं जमुना राजवाड़े सक्रिय थे।


