सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 22 अगस्त। पुलिया की जांच करने पहुंचे आरईएस विभाग के अधिकारियों से मारपीट करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को जांजगीर चांपा के अकलतरा से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।
मामला 11 अगस्त की है, जब आरईएस के एसडीओ जितेंद्र देवांगन के नेतृत्व में 3 एसडीओ और सब इंजीनियर के साथ 6 सदस्यीय जांच टीम ग्राम करजी में पहुंची हुई थी। जांच टीम को यहां एक पुलिया की जांच करनी थी, जिस पर यह आरोप लग रहा था कि अधूरे निर्माण के ही पुलिया का सत्यापन कर दिया गया है। जांच टीम पर यहां पर ग्रामीणों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए उन पर हमला कर दिया था और अधिकारियों को बंधक बनाकर मारपीट किया था।
घटना के दूसरे दिन अभियंता संघ ने पहुंचकर राजपुर थाने में इस घटना का मामला दर्ज कराया था, जिसमें 10 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ग्राम पंचायत करजी से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इस मामले में रक्षाबंधन के दिन पुलिस ने एक आरोपी बैजू राम को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने कहा कि बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।


