सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,20 अगस्त।श्रम कल्याण मंडल द्वारा अम्बिकापुर सहित प्रदेश के 7 शहरों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजित कर श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयों का वितरण किया गया।इन शिविरों में सैकड़ो मजदूर लाभान्वित हुए।
श्रम कल्याण मंडल द्वारा गत दिवस आहूत बैठक में प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों सहित कोरबा और रायगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती पर श्रमिको के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय हुआ था। श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने बताया अम्बिकापुर में बनारस रोड़ स्थित औधोगिक परिक्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर में डॉ मनीष तिवारी,डॉ रूपम सिंह, डॉ रितेश सिंह,प्रवीण राय लैब टेक्नीशियन,नीलम राजवाड़े स्टाफ नर्स,नेत्र सहायक मीना सिंह,रोशन कश्यप,अनूपा तिर्की,शिव तिर्की की टीम 163 श्रमिको का स्वस्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कर उन्हें दवाइयां और चश्मों का वितरण किया । सभी संभागीय मुख्यालय रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर और दुर्ग तथा औधोगिक जिले कोरबा और रायगढ़ में भी शिविरों में सैकड़ो की संख्या में मजदूर लाभान्वित हुए।