सरगुजा

महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा को तोड़े जाने के विरोध में पाक प्रधानमंत्री का पुतला दहन
20-Aug-2021 7:41 PM
महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा को तोड़े जाने के विरोध में पाक प्रधानमंत्री का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,20 अगस्त।
भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबिकापुर मंडल के अध्यक्ष निशान सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान में महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा को इस्लामिक कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों के द्वारा तोड़ा गया जिसमें पाकिस्तान सरकार की मौन सहमति थी। प्रतिमा को तोड़े जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा स्थानीय संगम चौक में पाकिस्तान का एवं वहां के वजीरे आजम प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिया सिंह,जिला महामंत्री संजीव वर्मा,नगर महामंत्री रवि सोनी,दीपक यादव,उपाध्यक्ष मोंटी यादव,प्रीतेश दुबे,सुमित त्रिपाठी,अमित त्रिपाठी,अभिजीत पांडे, अभिषेक तिवारी,दीपू पांडे,मिथिलेश चेरवा,मनीष सिंह, सौरभ मिश्रा,आशीष अग्रवाल,रितिक शर्मा,विनय जायसवाल,रॉनी मिश्रा,दीपक हसरत यादव, शिवांश गर्ग मौजूद थे।


अन्य पोस्ट