सरगुजा

दो पक्षों में मारपीट, लाइसेंसी बंदूक से किया फायर, जुर्म दर्ज
20-Aug-2021 7:39 PM
दो पक्षों में मारपीट, लाइसेंसी बंदूक से किया फायर, जुर्म दर्ज

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,20 अगस्त। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला बढ़ता देख एक पक्ष ने लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक निकाल कर अपने बचाव में किया फायर जिससे गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक को जप्त किया एंव दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह लगभग 6:30 बजे ग्राम तराजू में एक पक्ष दीप नारायण अपने सहयोगी के साथ इस स्कूटी में सवार होकर अपने खेत की ओर जा रहा था तभी अचानक बाल रूप सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम तराजू उसी के पुत्र देव कुमार सिंह उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी ग्राम तराजू दोनों के द्वारा ईट पत्थर से दीप नारायण राजवाड़े के साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया गया जिससे किसी तरह से वहां से बचकर निकलकर दीप नारायण राजवाड़ा के द्वारा ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी गई जिससे वहां मौके पर कुछ ग्रामीण धीरे धीरे इकठ्ठा होने लगे तभी बाल रूप सिंह उम्र 65 वर्ष के द्वारा घर में रखे 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया गया जिससे वहां पर इक_ा भीड़ तितर-बितर होने लगा।

उक्त घटना की शिकायत दीप नारायण के द्वारा लखनपुर थाने में दी गई जिस पर थाना में दीप नारायण के द्वारा बताया गया कि आए दिन मुझे मेरे परिवार जनों को बाल रूप सिंह के द्वारा जादू टोना टोटका व मोहनी के संदेह पर मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट आए दिन करते रहता है।लखनपुर थाने में बाल रूप सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम तराजू के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इस तरह से क्षेत्र में लाइसेंसी बंदूक से गोली चलने से आसपास के ग्रामों में चर्च एवं दहशत व्याप्त है।यह पहली घटना है जो कि मामूली वाद विवाद के कारण लाइसेंसी बंदूक से फायर किया गया हो।


अन्य पोस्ट