सरगुजा
अंबिकापुर, 19 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी साहित्य परिषद सरगुजा इकाई की कवि गोष्ठी वन संरक्षक भवन में शायरे शहरे यादव विकास के मुख्य अतिथ्य, वरिष्ठ साहित्यकार मीना वर्मा, पूर्णिमा पटेल,एसबी पांडे के विशिष्ट अतिथ्य व हिंदी साहित्य परिषद अध्यक्ष विनोद हर्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शायरे शहर यादव विकास ने अपनी कविता सुनाकर देशभक्ति का माहौल बना दिया।
हिंदी साहित्य परिषद अध्यक्ष कवि विनोद हर्ष ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देशभक्ति पर शानदार रचना सुनाकर सबको देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। कवियित्री पूर्णिमा पटेल ने देशभक्ति पर शानदार गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया।
वरिष्ठ कवि अंजनी सिन्हा ने ‘आओ एक साथ हम प्रण करें, जिए तो राष्ट्र के लिए मरे तो राष्ट्र के लिए’ सुंदर भावों से सजी रचना सुनाई।
वरिष्ठ साहित्यकार देवेंद्र नाथ दुबे ने देशभक्ति पर अपनी सुंदर रचना प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कवि संतोष सरल ने ‘जब जब तुमको देश पुकारे, बिन सोचे दौड़ के तुम आना, भारत माता के आह्वान पर सब कुछ छोड़ के तुम आना’ सुना कर देशभक्ति का समा बांध दिया।


