सरगुजा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा के बेमुद्दत भूख हड़ताल में पहुंचे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 अगस्त।भाजपा किसान मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार से किसानों के गोबर खाद की खरीदी की बाध्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के तीसरे दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार किसान विरोधी सरकार है। किसानों के दम पर ही सरकार में आए और किसान वर्ग ही आज सबसे ज्यादा पीडि़त है।किसानों का धान बेचने में परेशानी और रकबा भी काटा जा रहा है,जिससे परेशान होकर सैकड़ों किसान आए दिन आत्महत्या कर रहे हैं।सरकार के तुगलकी आदेश जारी कर कि जो किसान वर्मी गोबर खाद लेंगें उसे ही रासायनिक खाद दिया जाएगा,यह आदेश तुगलकी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की सरकार किसान को रासायनिक खाद के साथ गोबर खाद लेने की बाध्यता है को हटाए और यह भी कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि गोबर खाद का प्रयोग किसान ना करें। जिस किसान को वर्मी कंपोस्ट खाद की आवश्यकता है सिर्फ उन्हें ही दे गोबर खाद को लेने हेतु किसानों को बाध्य ना करें।गांव के किसानों के पास मवेशी होते हैं उनके पास स्वयं का खाद पढ़ा हुआ रहता है।
चर्चा में ढाई साल के मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमसे मीडिया वाले पूछते थे कि ढाई साल का मामला क्या है।हम कहते थे कि ए उनका आपसी मामला है उनका घर का मामला है हम कैसे बता सकते हैं,लेकिन विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने मीडिया में बोला है यह बात सही है कि मुख्यमंत्री के 4 दावेदार थे भूपेश बघेल,ताम्रध्वज साहू टी एस सिंह देव और मैं स्वयं था। चरणदास महंत का कहना था उन्होंने कहा हम लोग सेमीफाइनल खेल रहे थे अब फाइनल खेल रहे हैं।यह बात राहुल गांधी को भी मालूम है यह बात स्पष्ट हो गया है कि इसमें सत्यता है।अभी छत्तीसगढ़ की सरकार आपसी खींचतान में लगी है और उनको छत्तीसगढ़ के जनता की चिंता नहीं है।कोरोना महामारी को देख लीजिए उसमें भी छत्तीसगढ़ सरकार को कोई चिंता नहीं है।विकास छत्तीसगढ़ में ठप है।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है।


