सरगुजा

सोशल मीडिया में फोटो फैलाया, आरोपी एमपी से बंदी
18-Aug-2021 11:34 PM
 सोशल मीडिया में फोटो फैलाया, आरोपी एमपी से बंदी

लखनपुर, 18 अगस्त। विवाहिता को डरा धमका कर सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को सिंगरौली मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह ने बताया कि विगत 10 जुलाई को एक महिला द्वारा थाना लखनपुर में आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि विगत दिनों आरोपी कमलेश गुप्ता (20 वर्ष) करसुआ थाना बंधोरा जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश के द्वारा अवैधानिक फोटो एवं वीडियोग्राफी किया गया और आए दिन परेशान करने लगा। कुछ दिन उपरांत प्रार्थी के साथ खिंचवाए अवैधानिक तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल करने लगा। जिससे प्रार्थी के परिजन सहित स्वयं थाना पहुंचे, इसकी लिखित शिकायत की गई। जिस पर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी कमलेश गुप्ता को गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रीकांत सिंह,दिलसुख लकड़ा,देवेंद्र सिंह की भूमिका रही।


अन्य पोस्ट