सरगुजा

गोठान की गतिविधियों से हुए रूबरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 अगस्त। नगरीय प्रशासन विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने 15 अगस्त को अम्बिकापुर जनपद के आदर्श गोठान केशवपुर में वृक्षारोपण अभियान के तहत कदम के पौधे का रोपण किया । प्रभारी मंत्री के साथ बीस सूत्रीय कार्यन्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, मेयर डॉ. अजय तिर्की, जनपद सदस्य राकेश गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया।
प्रभारी मंत्री ने गोठान में चल रहे विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर सुराजी गांव योजना को मजबूत बनाने अधिक से अधिक ग्रामीणों को जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने गोबर से जैविक खाद निर्माण कर रही समूह की महिलाओं से गोबर खरीदी, खाद निर्माण, मुर्गी पालन, बाड़ी विकास के संबंध में चर्चा की।
प्रभारी मंत्री ने महिलाओं से पूछा कि गोबर खरीदी का पूरा भुगतान हुआ है कि नही, बैंक खाते में जमा गोबर की राशि का किस तरह से उपयोग करते है, बाड़ी में सब्जी उत्पादन से कितना लाभ हुआ। महिलाओं ने बताया कि अब तक गोबर खरीदी की राशि बैंक खाते में जमा हो गई है। बैंक में जमा राशि से ही गोबर खरीदी कर रहे है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष करीब 73 हजार रुपये के सब्जी, 11 हजार का मुर्गी एवं बटेर तथा करीब 10 हजार का अंडा बेचा है। बाड़ी में अभी बरबट्टी, भिंडी, हल्दी अदरक लगा है। इसके साथ ही पपीता, अमरूद, नींबू, लीची के पौधे भी लगाए हैं।
प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया ने गोठान को मल्टी एक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित करने और हमेशा कोई न कोई रोजगारमूलक गतिविधि चलती रहे इसके लिए आस- पास की आवश्यकता को ध्यान में रख कर इकाई स्थपित करने तथा समूह की महिलाओं को सक्रिय करने के निर्देश दिए।