सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 अगस्त। स्थानीय ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस कोविड - 19 महामारी की सुरक्षा सावधानियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर अल्तमस सिद्दिकी के द्वारा ध्वजारोहण के साथ आरंभ हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत रितिका सिंह, शताक्षी वर्मा को विशेष पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सेवा किसी भी प्रकार से की जा सकती है। देश की सेवा देश का सिपाही बनकर करना ही नहीं है, बल्कि आपके अपने छोटे-छोटे और अच्छे कार्यों से भी देश की सेवा की जा सकती है।
नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू एवं लवलीना जैसे वल्र्ड चैम्पियन्स का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी अच्छे खिलाड़ी बनकर भी देश का नाम रोशन कर देश की सेवा की जा सकती है। विद्यार्थी अनुशासन का पालन करते हुए अध्ययन करें, नियम कानून का परिपालन करें और भारत की विविधता को शक्ति देते हुए भारत को विश्व के सफलता शिखर तक ले जा सकते हैं। स्कूल के प्राचार्य डॉ0 आई0 ए0 खान सूरी ने मुख्य अतिथि का अपने बहुमूल्य पल देने का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों एवं शिक्षकगण को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।
समस्त कार्यक्रम शासन द्वारा कोरोना हेतु दी गयी गाइडलाइन का पालन करके किया गया। स्कूल की शिक्षिका सदफ खान एवं अंजू पाण्डेय के द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया।