सरगुजा

जमीन पर सो रही माँ-बेटी को सांप ने काटा, दोनों की मौत
16-Aug-2021 8:51 PM
जमीन पर सो रही माँ-बेटी को सांप ने काटा, दोनों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 अगस्त। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम रकेली में जमीन पर सो रही माँ-बेटी की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपनी दो वर्षीय पुत्री के साथ मायके में रहती थी, जिसे शानिवार की रात में सांप ने डस लिया। दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम रकेली निवासी 35 वर्षीय राजकुमारी विगत 2 वर्षों से पति से अलग मायके में 2 वर्ष की बेटी अंजू के साथ रह रही थी। गत 14 अगस्त की रात राजकुमारी और उसकी बेटी जमीन पर सो रही थी, मध्य रात्रि लगभग 12 बजे दोनों को करैत सांप ने काट लिया। राजकुमारी के हल्ला करने पर परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे। दोनों की स्थिति बिगडऩे लगी। तत्काल दोनों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। परिवार में दो लोगों की मौत हो जाने से मायके पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था।


अन्य पोस्ट