सरगुजा

एसपीने ली अपराध समीक्षा बैठक
13-Aug-2021 8:50 PM
एसपीने ली अपराध समीक्षा बैठक

अम्बिकापुर, 13 अगस्त।पुलिस लाइन स्थित सरगुजा भवन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित कांबले के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा मीटिंग ली गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारियों को अपराध निकाल जितने भी लंबित पूर्व के अपराध हैं, उनकी समीक्षा करने के पश्चात रोज प्लानिंग तैयार कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। अपने कार्यों को स्वयं समीक्षा कर रोज कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।

मुख्य रूप से गुम इंसान के मामलों में बेहद ही गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया गया है।विशेष रुप से नाबालिगों के प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। इसी प्रकार शिकायत पत्रों की भी जांच साइबर क्राइम की जन जागरूकता हेतु कार्य करने हेतु निर्देश जिले के संबंधित थानों के अधिकारियों को प्रत्येक दिन कम से कम 1 गांव में गश्त करने का एवं वहां की जानकारी जुटाने का आदेश किया गया है।

जब्ती माल निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाकर पूर्व के जितने भी अपराध में जब्ती माल है उसका निराकरण कर न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर जुआ सट्टा,अवैध शराब,अवैध कोयला,अवैध कबाड़ तथा एमवी एक्ट की कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

विशेष रूप से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से जांच कर अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देशित किया गया है।थानों का रिकॉर्ड संधारण अच्छा करने के लिए तथा थानों की साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण करने का भी पुन: निर्देश दिया गया है। आगामी स्वतंत्रता दिवस एवं मुहर्रम पर्व पर विशेष रुप से गस्त एवं चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है विगत दिनों अपराध एवं शिकायत निराकरण हेतु निर्देश दिया गया था इसके तारतम्य में 1 जुलाई 2021 से 10 अगस्त 2021 की स्थिति में विभिन्न थानों में अभियान चलाकर अपराध निकाल किया गया है।

थाना अंबिकापुर 454 अपराध निकाल एवं शिकायत जांच,145 थाना गांधीनगर 82 अपराध निकाल 20 शिकायत,थाना सीतापुर 77 अपराध 12 शिकायत, थाना बतौली 15 अपराध निकाल 11 शिकायत निकाल,थाना कमलेश्वरपुर 28 अपराध 6 शिकायत, थाना लुंड्रा 31 अपराध शिकायत 15,थाना धौरपुर 39 अपराध शिकायत 28,थाना उदयपुर 15 अपराध चार शिकायत,लखनपुर 31अपराध शिकायत 24,थाना दरिमा 15 अपराध 29 शिकायत,महिला थाना 4 अपराध पांच शिकायत,थाना अजाक 9 अपराध पांच शिकायत। इस प्रकार कुल 800 अपराध तथा 304 शिकायतों का निराकरण किया गया है।

अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा,रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी,स्टेनो तिर्की एवं रीडर अजीत मिश्रा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट