सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 13 अगस्त। गुरुवार की रात शहर के शिवधारी कॉलोनी के पास मारपीट होने की जानकारी लगने पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। हमले में डायल 112 के साथ पहुंचे एएसआई संजय नाथ तिवारी के सिर पर गम्भीर चोटें आई है।
दरअसल एक सिरफिरे युवक द्वारा अपने घर वालों के साथ मारपीट की जा रही थी। जिसकी शिकायत मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी। आरोपी सुनील पाण्डेय ने बांस के बल्ली से पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में घायल एएसआई का तत्काल नजदीकी मेडिकल शॉप में उपचार कराया गया। वहीं आरोपी को पुलिस पकडक़र कोतवाली थाने ले गयी ।
बताया जा रहा है कि आरोपी सुनील पाण्डेय आदतन बदमाश है, जो आए दिन सडक़ पर चल रहे लोगों पर पत्थर फेंकना, गाली देना, इस तरह की घटनाएं कारित करते रहता है। यही नहीं आरोपी ने इससे पहले पीएचई विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी पर भी हमला किया था।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 9.30 बजे रिंगरोड शिवधारी कॉलोनी के सामने स्थित घर पर एक युवक अपने परिवार वालों के साथ मारपीट कर रहा था। जिसकी सूचना डायल 112 को दी गयी। सूचना मिलने पर तत्काल डायल 112 के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुची। जिनके द्वारा घर में घुसकर आरोपी को पकडऩे की कोशिश की जा रही थी, लेकिन आरोपी सुनील पांडेय ने पुलिस टीम में शामिल एएसआई संजय नाथ तिवारी पर बांस के बल्ली से हमला कर दिया। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई। बाद में पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ लिया।