सरगुजा

अम्बिकापुर, 13 अगस्त। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा कुछ दिन पूर्व सरगुजा में पत्रकारों के सामने आदिवासियों और पत्रकारों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में अब सरगुजा प्रेस क्लब द्वारा विधायक के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवाल करने पर उनपर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए आदिवासियों के बारे में भी अमर्यादित बातें कहीं थीं। इस मामले में आदिवासी समाज द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन के बाद विधायक ने अपने बयान पर आदिवासी समाज के प्रति खेद जताया गया था, पर पत्रकारों से खेद व्यक्त नहीं किया गया था। शुक्रवार को सरगुजा प्रेस क्लब की हुई बैठक में विधायक के अमर्यादित भाषा को लेकर उनके विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है।
सरगुजा पत्रकार संघ के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा है कि जब तक पत्रकारों पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के मामले में विधायक बृहस्पति सिंह पत्रकारों से माफी नहीं मांगते तब तक उनके समाचार व कार्यक्रमों का सरगुजा पत्रकार संघ बहिष्कार करेगा।