सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सरगुजा के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि सरगुजा के सातों ब्लॉक से मुख्यमंत्री को जनघोषणा पत्र भेजकर वादा निभाने मांगपत्र दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की मांग है कि एलबी संवर्ग के शिक्षकों के क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, लंबित मंहगाई भत्ता पर शीघ्र निर्णय लिया जावे। शिक्षक 17 से 20 अगस्त तक जनघोषणा पत्र में किये वादा को पूरा करने की मांग लेकर विकासखंडों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे।
मनोज वर्मा ने कहा कि टीचर्स एसोसिएशन द्वारा लगातार मांग किया जा रहा है जिसमे प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे, शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोडक़र उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अत: पूर्व सेवा अवधि को जोडक़र क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे।
प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अत: एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा।
व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे तथा शिक्षक पं/ननि संवर्ग को 1मई 2013 से दिए गए पुनरीक्षित (समतुल्य) वेतनमान में भूतलक्षी प्रभाव से 1.86 के गुणांक पर निर्धारण करने का आदेश जारी किया जावे व 2 वर्ष में एक वेटेज का लाभ दिया गया है उसे 1 वर्ष में 1 वेटेज देने का आदेश देते हुए रिवाइज एलपीसी जारी किया जावे।
जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है,अत: एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करने की कार्यवाही किया जावे।जुलाई 2019 से लंबित 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2020 से लंबित 4प्रतिशत मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3 प्रतिशत भत्ता, जनवरी 2021 से लंबित 4 प्रतिशत भत्ता को मिलाकर जून 2021 की स्थिति में 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय तिथि से देने का आदेश जारी किया जावे।
तकनीकी संविलियन मानते हुए पंचायत/ननि संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के आश्रित को शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश जारी किया जावे। मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपादान (ग्रेच्युटी) का आदेश जारी किया जावे, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा पुस्तिका में दर्ज अर्जित अवकाश की गणना करते हुए भुगतान हेतु आदेश जारी किया जावे।
सरगुजा में उदयपुर विकासखण्ड में लखन राजवाड़े , लखनपुर में राकेश पांडेय , अम्बिकापुर में अमित सोनी , लुंड्रा में रणबीर सिंह चौहान , बतौली में जवाहर खलखो, सीतापुर में सुशील मिश्रा व मैनपाट में रमेश यागिक के नेतृत्व में शिक्षक 17 से 20 अगस्त तक जनघोषणा पत्र में किये वादा को पूरा करने की मांग लेकर विकासखंडों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे।