सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 13 अगस्त। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य बाल भगवान राम के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के व्याख्याता गुरु दास महंत एवं खिरवार प्रसाद के द्वारा युवाओं की समाज में भूमिका पर व्याख्यान दिया गया।
विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं को प्रोत्साहित किया गया तथा कार्यक्रम अधिकारी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व के बारे में स्वयंसेवकों को बताया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक कामेश्वर प्रसाद,घनश्याम एवं रोहित बंजारा एवं छात्र छात्राएं और स्वयंसेवक कार्यक्रम में उपस्थित थे।