सरगुजा

सीतापुर, 7 अगस्त। आज सीतापुर पुलिस ने तीन फरार वारंटी, एक मोटरसाइकिल चोर एवं एक मोबाइल चोरी करने वाले नाबालिग को पकड़ा है।
अपचारी बालक को चोरी के मोबाईल के साथ पकडक़र पूछताछ करने पर बताया कि अजीत गुप्ता के शादी कार्यक्रम में शामिल होने पुरानी बस्ती सीतापुर 6 जुलाई को आया था, वहां घर के अंदर चार्ज में लगाये मोबाईल को चोरी कर लिया। चोरी स्वीकार करने पर रिमाण्ड पर भेजा गया। इसके अलावा काफी लंबे समय से पुराने प्रकरणों में फरार तीन स्थाई वारंटी सुखीराम नागवंशी (30) ढोढ़ागांव छुईढोढा, थाना सीतापुर, नकुल साय उर्फ दान्दू नागवंशी (25) ढोढ़ागांव, छुईढोढा एवं राजू चौधरी (38) प्रतापगढ़, कवंरपारा को पकड़ा है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले संजीव खलखो (22) रजपुरी, माझापारा को चोरी का मोटर सायकल सहित पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश प्रधान आरक्षक शिवचरण साहू,नंदकुमार प्रजापति, कृष्णानंद सिंह, गौटिया राम, पंकज देवांगन, एहसान फिरदौसी, विनयक लकड़ा का योगदान रहा।