सरगुजा

हाईस्कूल जमगला में चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन
07-Aug-2021 7:30 PM
हाईस्कूल जमगला में चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 6 अगस्त। ग्राम पंचायत जमगला में चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव की उपस्थिति में किया गया।

 इस दौरान मुख्य अतिथियों ने बताया कि ग्राम पंचायत जमगला के हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम के लिए चबूतरा नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हाई स्कूल प्रांगण मे चबूतरा निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों में व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव,पार्षद इस्फाक खान,पार्षद अमित बारी,विधायक प्रतिनिधि हाई स्कूल जमगला भूपेंद्र पैकरा,जनपद सदस्य राम गोपाल,भीम सिंह,अचंभित सागर,बैगा रामकेश्वर, बैगा नंकू राम,ग्राम पंचायत सरपंच,उपसरपंच शनि राम , स्कूल के शिक्षक सहित अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट