सरगुजा

हाथियों द्वारा तोड़े घरों के पुनर्निर्माण के लिए अग्रिम सहायता राशि दें प्रशासन - विनोद हर्ष ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
06-Aug-2021 7:42 PM
हाथियों द्वारा तोड़े घरों के पुनर्निर्माण के लिए  अग्रिम सहायता राशि दें प्रशासन - विनोद हर्ष  ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 अगस्त। लखनपुर जनपद अन्तर्गत वन परिक्षेत्र मैनपाट के सीमावर्ती पहाड़ी ग्राम डांडक़ेसरा में विगत 28 जुलाई को 10 हाथियों के दल ने उत्पात मचाकर गांव के बाबू पारा, मंझवार पारा व अहीर पारा के आदिवासी एवं यादव समाज के लगभग 20 गरीब परिवारों के कच्चे खपरैल व प्रधानमंत्री आवास के मकानों को तोड़-फोड़ कर तहस नहस कर डाला व खेती-बाड़ी में खड़ी फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया था।

आज भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष व क्षेत्र के जनपद सदस्य भाजपा नेता बिहारी लाल तिर्की ने डांडक़ेसरा पहुंच ग्रामवासियों से सम्पर्क कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली व जंगल स्थित गोठान में हाथियों द्वारा कुचलकर मार दिए गए रामबली यादव व पटपरिया निवासी लक्ष्मण यादव के घर जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की तथा गांव में घूमकर एक-एट टूटे हुये घरों व नष्ट फसल का अवलोकन किया।

हालात इतने बुरे हैं कि घटना के 9 दिन के उपरांत भी अभी तक ग्रामीण भारी दहशत में हैं। हाथियों द्वारा घर तोडऩे के साथ-साथ घर के भीतर रखे हुये अनाज, कपड़ों, बर्तनों व अन्य सामानों को कुचल-कुचल कर यह हालत कर दी है कि वे सारे सामान कुछ काम के नहीं रह गये हैं। दीवार, खपरैल, छत, कोरई के नीचे गिर जाने से घर में पैर रखने की जगह नहीं बची है। खाना पकाने के चुल्हे भी खंड-खंड दीवाल की मिट्टी में दब गये हैं। छोटे छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, पुरुष भरी बरसात में घर से बाहर बाड़ी में प्लास्टिक का झाला बनाकर दिन-रात नारकीय जीवन जीने के लिए विवश हैं।

प्रशासन ने सहायता के नाम पर चन्द किलो चावल, दाल व नमक देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। पीडि़त परिवारों की हालत इतनी दयनीय है कि वे अपने बच्चों व महिलाओं का चेहरा देखकर बोलते-बोलते रो पड़ते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि गनीमत है कि हाथी शाम को आये यदि रात में आते तो बहुत बड़ी दुर्घटना होने से कोई नहीं रोक सकता था।

ग्रामीणों की स्थिति को देखते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष व जनपद सदस्य भाजपा नेता बिहारी लाल तिर्की ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी ग्रामीण जिनके घर हाथियों द्वारा तोड़े गए हैं उनके घर के पुनर्निर्माण व सुधार के लिए प्रशासन तत्काल अग्रिम सहायता राशि प्रदान करें ताकि वे अपने घरों को रहने योग्य सुधार सकें तथा सभी पीडि़तों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान करे साथ ही ग्रामीणों की मांग के अनुसार भविष्य में इस तरह की दुर्घटना से पुर्व सुरक्षा के लिए पूरे रिहायशी क्षेत्र में लोहे के कटीले तार से वेरीकेटिंग करे और प्रत्येक घर को एक-एक बड़ी टार्च उपलब्ध कराये व स्थिति सामान्य होते तक नि:शुल्क राशन की व्यवस्था हो।

इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष राम यादव, सांसद प्रतिनिधि जलेश्वर यादव, शिवनारायण यादव, सेतराम मंझवार, रामपाल यादव, जमुना प्रसाद यादव, लालू यादव, मोती लाल, गुरुचरण सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट