सरगुजा

सर्व यादव समाज ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस एवं मदिरा दुकानों को बंद करने सौंपा ज्ञापन
06-Aug-2021 4:50 PM
सर्व यादव समाज ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस एवं मदिरा दुकानों को बंद करने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,6 अगस्त।
सर्व यादव समाज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दिन मांस एवं मदिरा दुकानों को बंद करने को लेकर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 
ज्ञापन के माध्यम से जन्माष्टमी के दिन मांस, शराब ना बेचे जाने की अपील की गई है। क्योंकि जन्माष्टमी के दिन नशे की हालत में लोग घूमते हैं जिससे अप्रिय घटना हो सकती है। अन्य त्योहारों की तरह जन्माष्टमी के दिन भी मांस व मदिरा की बंदी रहे। इस बात की मांग सर्व यादव समाज ने सरगुजा कलेक्टर से की है। इस दौरान यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष देव नारायण यादव,लालचंद यादव,करण यादव भोले,बादशाह यादव,सोनू यादव,आशीष यादव,सतीश यादव सहित कई यादव समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट