सरगुजा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस एवं मदिरा दुकान हो बंद, सर्व यादव समाज ने की मांग
04-Aug-2021 7:57 PM
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस एवं मदिरा दुकान हो बंद, सर्व यादव समाज ने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 अगस्त। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दिन मांस एवं मदिरा दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर सर्व यादव समाज ने बुधवार को सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन प्रेषित किया है।

ज्ञापन के माध्यम से सर्व यादव समाज के पदाधिकारियों ने जन्माष्टमी के दिन मांस व मदिरा न बेचे जाने की अपील की है। समाज ने कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनता है, किंतु इस दिन शराब एवं मांस की दुकान खुली रहने के कारण कुछ अवांछित लोग मांस मदिरा का सेवन कर उत्सव को दूषित करने का प्रयास करते हैं। नशे में धुत होने के कारण कई आपराधिक घटनाएं भी घटती हैं। छत्तीसगढ़ में जगह-जगह दही लूट के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होती है।

मांस मदिरा की दुकानें खुली होने के कारण माहौल बिगाडऩे का प्रयास भी होता है। सर्व यादव समाज ने भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस एवं मदिरा दुकान को बंद करने की मांग की है।

ज्ञापन सॉफ्टवेयर दौरान समाज के संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव, डॉक्टर लालचंद यादव ,करण यादव भोले, बादशाह रामकुमार यादव, सोनू यादव, सतीश यादव, आनंद यादव, तुलेश्वर, नारद यादव ,मुरलीधर ,राकेश ,सुनील सहित कई यादव समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट