सरगुजा
95 फीसदी अंक लाकर आयुषी ने बढ़ाया शहर का मान
03-Aug-2021 7:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर, 3 अगस्त। नगर के केदारपुर पाठक गली निवासी राकेश अग्रवाल व चैती अग्रवाल की बेटीआयुषी अग्रवाल ने सीबीएसई 12वीं में 95 प्रतिशत अंक लाकर घर परिवार व अम्बिकापुर नगर का मान बढ़ाया है।
केदारपुर पाठक गली में रहने वाले अग्रवाल परिवार की पुत्री आयुषी अग्रवाल ने वर्तमान में डीपीएस रिसाली भिलाई में 12वीं में अध्ययन रहते हुए पीसीएम गणित विषय से पढ़ाई करते हुए हाल ही में जारी सीबीएससी परीक्षा परिणाम में 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है, जो स्कूल में दसवां स्थान है। प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही आयुषी ने दसवीं सीबीएसई में पूरे सरगुजा संभाग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था, इसके बाद वह अध्ययन के लिए भिलाई चली गई। पुत्री की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार हर्षित व गौरवान्वित है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


